sultanpur

Apr 26 2024, 04:29

*लम्बे समय बाद स्कूल भवन निर्माण में गबन का आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित,गिरी अधिकारी की गाज*
डेढ़ दशक पहले स्कूल भवन निर्माण के लिए आए बजट में प्रधानाध्यापक ने करीब आधी रकम हजम कर ली। तब से आज तक यह विद्यालय बन नहीं पाया। इसमें सबसे हैरतंगेज पहलू यह है कि 15 बरसों में यह गबन तो पकड़ा गया,रिकवरी हुई,रिकवरी की रकम फिर प्रधानाध्यापक ने निकाल ली।
किंतु इस दौरान न तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही उसका निलंबन हो सका। अब जाकर बीएसए ने उसे निलंबित किया है।
धनपतगंज ब्लाॅक के धर्मदासपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के निर्माण के लिए वर्ष 2008-09 में 5.65 लाख रुपये का बजट आया था। तत्कालीन प्रधानाध्यापक पवन कुमार गुप्ता ने यह सारी धनराशि तो निकाल ली, लेकिन काम केवल 2.90 लाख का ही करवाया। ऐसे में 2014 से इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। जांच में गबन साबित भी हो गया। किंतु प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिकवरी के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच विभागीय जांच से लेकर जिलाधिकारी तक जांच कराते रहे। बीएसए आते रहे और जाते रहे। किंतु किसी ने कार्रवाई नहीं की। न ही इस स्कूल का निर्माण ही कराया जा सका। क्योंकि धीरे-धीरे स्कूल की लागत बढ़ती जा रही थी।

इस बीच प्रधानाध्यापक के वेतन से गबन की रकम की रिकवरी भी करवाई गई। किंतु वह रकम भी प्रधानाध्यापक ने किसी तरह से निकलवा ली। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जो निलंबन आदेश 22 अप्रैल को किया है। उसमें इन लंबी कार्रवाई का तो जिक्र है। किंतु निलंबन या एफआईआर की केवल धमकी ही अफसर देते रहे। जिसका खामियाजा इस स्कूल के बच्चे भुगतते रहे हैं। बीएसए ने फिलहाल एकलखी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहे पवन कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय भदैयां से अटैच कर दिया है। साथ ही लेखाधिकारी समग्र शिक्षा और खंड शिक्षाधिकारी की टीम को जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने की आदेश दिए हैं।

आखिर किसका दबाव झेलते रहे अफसर
जिस तरह से 15 साल पहले यह गबन हुआ और 10 साल तक जांच और कागज ही दौड़ते रहे। इस दौरान आरोपी कठोर कार्रवाई से बचा रहा। उसके पीछे अफसरों पर भारी दबाव बताया जाता है। यह दबाव राजनीतिक बताया जा रहा है। बहरहाल अब मौजूदा बीएसए ने हिम्मत दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि यह बेहद पुराना प्रकरण है और भवन निर्माण की लागत बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए अब स्कूल का निर्माण पूरा कराने के लिए नए सिरे से मांग भेजी जाएगी, ताकि स्कूल अपने भवन में चल सके।

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

sultanpur

Apr 24 2024, 03:50

*नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें*
सुल्तानपुर,एआरटीओ कार्यालय से शहर के सैकड़ों नॉन कामर्शियल वाहन मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस भेज दिया गया है। इससे लोग परेशान हैं और वे आयोग की साइट खोलकर अधिग्रहण की गाइडलाइन पढ़ रहे हैं। 21 मई से 25 मई तक वाहनों के अधिग्रहण किए जाने से नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों के पास कहीं आने-जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
एआरटीओ कार्यालय से 4,100 नॉन काॅमर्शियल वाहन स्वामियों को लोकसभा चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें से कई ऐसे वाहन संचालक हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पास ड्राइवर भी नहीं हैं। वे अपने वाहन कहीं आने-जाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहन स्वामियों की नोटिस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का जुगाड़ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामियों को अपने वाहन 21 मई शाम चार बजे तक पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन को अपने खर्चे पर अच्छी हालत में रखेगा और अगर वाहन को कोई नुकसान पहुंचता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देगा। वाहनों के लिए तिरपाल जैसी व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी पड़ेगी।

ARTO एन कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में कई अधिकारी व कर्मचारियों को भी वाहनों के अधिग्रहण का नोटिस भेजा गया है। इसमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी होगी। ऐसे लोग अपना वाहन चुनाव ड्यूटी में साथ ले जा सकते हैं।

पोर्टल पर रिपोर्ट करनी होगी अपडेट
चुनाव में शराब, पैसा व सामानों के किसी व्यक्ति की ओर से वितरण किए जाने की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जांच में आदर्श आचार संहिता व चुनाव को प्रभावित करने का मामला मिलने पर टीम रिपोर्ट देगी। इस पर संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी। मंगलवार को विकास भवन में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल पर टीम को अपनी रिपोर्ट अपडेट करना होगा। इस मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल व कोषाधिकारी अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथों पर रखा जाएगा घड़ा, डस्टबिन
चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथों पर पेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र रखने के लिए डस्टबिन भी रखी जाएगी। आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी व्यवस्था 2,053 केंद्रों पर करने के लिए बीडीओ व पंचायतीराज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Apr 22 2024, 10:45

Madhavi Latha: హైదరాబాద్ బీజేపీ ఎంపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదు

*•శ్రీరామనవమి ఊరేగింపులో మసీదు వైపు బాణం వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంకేతమిచ్చిన బీజేపీ అభ్యర్థి*

*•ముస్లింల మనోభావాలు దెబ్బతీశారంటూ షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఫిర్యాదు*

*•బేగంబజార్‌ పోలీస్ స్టేషన్‌లో కేసు నమోదు*

మతపరమైన మనోభావాలను దెబ్బతీశారనే ఫిర్యాదుపై హైదరాబాద్ లోక్‌సభ బీజేపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదయింది. సిటీలోని ఫస్ట్ లాన్సర్ ప్రాంతానికి చెందిన షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఇచ్చిన ఫిర్యాదు మేరకు బేగంబజార్ పోలీస్ స్టేషన్‌లో ఈ కేసు నమోదయింది. ఏప్రిల్ 17న శ్రీరామనవమి శోభాయాత్రలో పాల్గొన్న మాధవి.. సిద్ది అంబర్ బజార్ సర్కిల్ వద్ద ఉన్న మసీదు వైపు బాణం గురిపెట్టి వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంజ్ఞ చేశారని ఇమ్రాన్ తన ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నాడు.

ఆమె బాధ్యతారహిత చర్యకు పాల్పడ్డారని, ముస్లిం సమాజం మనోభావాలను దెబ్బతీశారని ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నారు. బీజేపీ అభ్యర్థిగా మాధవీ లతను ప్రకటించిన నాటి నుంచి ఆమె ముస్లిం సమాజంపై కించపరిచే వ్యాఖ్యలు చేస్తూనే ఉన్నారని ఆరోపించారు. దీంతో ఐపీసీలోని 295-ఏ (మతం లేదా మత విశ్వాసాలను అవమానించడం), ప్రజాప్రాతినిధ్య చట్టంలోని 125 ( ఉద్దేశపూర్వకంగా మతవిశ్వాసాలను రెచ్చగొట్టడం), హానికరమైన చర్యలకు పాల్పడటం వంటి సెక్షన్ల కింద పోలీసులు ఎఫ్ఐఆర్ దాఖలు చేశారు.

కాగా మసీదు వైపు బాణం వేస్తున్నట్టుగా మాధవీ లత ఇచ్చిన ఊహాజనిత సంజ్ఞకు సంబంధించిన వీడియో సోషల్ మీడియాలో వైరల్‌గా మారిన విషయం తెలిసిందే. ఈ ఘటనపై ఎన్నికల సంఘం మౌనంగా ఉందంటూ ఏఐఎంఐఎం అధినేత, హైదరాబాద్ ఎంపీ అసదుద్దీన్ ఒవైసీ తప్పుబట్టారు. ఈ విమర్శలపై మాధవీ లత స్పందిస్తూ.. వీడియో అసంపూర్తిగా ఉందన్నారు. వీడియో కారణంగా ఎవరి మనోభావాలైనా దెబ్బతిని ఉంటే క్షమాపణలు కోరుతున్నానని కూడా ఆమె అన్నారు. సోషల్ మీడియా హ్యాండిల్ ఎక్స్‌లో కూడా ప్రతిపక్షాలపై దాడి చేశారు. ప్రత్యర్థి పార్టీల పరువు తీయవద్దని, వర్గాల మధ్య విద్వేషాలు రెచ్చగొట్టవద్దని మాధవి లత ఘాటుగా వ్యాఖ్యానించారు.

*హైదరాబాద్‌లో మే 13న పోలింగ్*

దేశంలో లోక్‌సభ ఎన్నికలు ప్రారంభమయ్యాయి, ఏప్రిల్ 19న 21 రాష్ట్రాల్లోని 102 స్థానాలకు పోలింగ్ జరిగింది. అయితే మే 13న హైదరాబాద్‌లో ఓటింగ్ జరగాల్సి ఉంది. 2004 నుండి అసదుద్దీన్ ఒవైసీ మరియు 1989 నుండి అతని తండ్రి సుల్తాన్ సలావుద్దీన్ ఒవైసీ హైదరాబాద్ స్థానం నుండి మాధవి లత పార్టీ అభ్యర్థిగా ఉన్నారు.

sultanpur

Apr 15 2024, 05:50

*शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन में रखीं नई जांच मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। महीनों से एमसीएच विंग के पैथाेलॉजी में रखी विशेष जांच मशीनों में साॅफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को हार्मोनल,थायराइड,प्रोस्टेट व डायबिटीज की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
नई मशीनों से कई प्रकार की हार्मोनल समेत अन्य जांच शुरू होनी थीं। इसमें हार्मोनल की एफएसएच व एलएफ,थायराइड फंग्सनल ट्रेसर जांच पीएसएस,खून की सीए-125, बी-12,थायराइड व प्रोस्टेट जांच शामिल हैं। पैथाेलॉजी में महीनों पहले आईं मशीनें शुरू नहीं हो सकी हैं।

मेडिकल कॉलेज में अभी सीबीसी, एलएफटी,केएफटी,लिपिड प्रोफाइल व आरबीएस जांच हो रही हैं। जबकि सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को दूबेपुर स्थित ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता है। वहीं विशेष जांच के मरीजों को बाहर जाकर जांच करानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आईं चौरेबाजार की रानी ने बताया कि उन्हें सीए-125 खून की जांच बाहर जाकर करानी पड़ी है। ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन

India

Apr 10 2024, 15:36

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, इस बार कट गए इन सांसदों के टिकट

#bjpreleasesits10thlistofcandidatesforloksabhaelections 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उनमें यूपी के सात हैं। बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से और एक चंडीगढ़ से हैं। वहीं बीजेपी की इस सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार दिया है। पहले इस सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है।पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी।टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद बीजेपी ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। 

डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह पर खेला दांव

सूची में सात उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है।

प्रयागराज की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदला

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। सोनकर यहां से मौजूदा सांसद हैं। इसके अलावा मछलीशहर से मौजूदा सांसद बीपी सरोज को उतारा गया है। वहीं, गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

किरण खेर का टिकट कटा

वहीं, चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट कट गया है। पार्टी ने चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को मौका दिया है।

sultanpur

Apr 10 2024, 02:32

*दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण*
यूपी सुल्तानपुर में नई दिल्ली से आई तीन सदस्यीय NRHM टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां टीम ने पोषण पुनर्वास केंद्र व महिला अस्पताल की ओपीडी,एसएनसीयू व लेबर रूम का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में तीन घंटे तक निरीक्षण करने के बाद वे देर शाम टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई।
मेडिकल कॉलेज आने से पहले NRHM टीम ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के PHC व CHC का निरीक्षण किया। यहां महिलाओं के टीकाकरण व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। करीब डेढ़ बजे NRHM टीम मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल पहुंची। जहां पर ओपीडी का निरीक्षण किया। मीडिया के सवालों पर एनआरएचएम टीम ने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज से बाहर चली गई। तीन बजे टीम दोबारा मेडिकल कॉलेज पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) पहुंची। यहां मौजूद स्टॉफ से बच्चों के लक्ष्य व डाइट के बारे में जानकारी ली। 

sultanpur

Apr 01 2024, 07:41

*पीएमश्री विद्यालय के रूप में जिले के 14 स्कूलों का हुआ चयन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 14 स्कूलों का चयन पीएमश्री विद्यालय के रूप में हुआ है। शासन ने दूसरे चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालय की सूची पहले ही जारी की है। योजना में चयनित कुल 14 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा।
पीएमश्री योजना में चयनित स्कूलों में दो प्राथमिक विद्यालय, 10 कंपोजिट विद्यालय व दो राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल हैं। शहर के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज व भदैंया के समाजवादी अभिनव विद्यालय पीएमश्री योजना में चयनित हुए हैं। वहीं लंभुआ व दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, जयसिंहपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय माधवपुर, दोस्तपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय धनऊपुर, कादीपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर वैश्य, करौंदीकला ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर काला, अखंडनगर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हरथुआ भाभनपुर, कूरेभार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय इरैल, बल्दीराय ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय गऊहनिया, कुड़वार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हाजीपट्टी, धनपतगंज का कंपोजिट विद्यालय बरासिन व मोतिगरपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय ढेमा का चयन पीएमश्री योजना में हुआ है, जबकि केश कुमारी जीजीआईसी का चयन पहले ही पीएम श्री याेजना के तहत हो चुका है।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री के तहत 12 स्कूलों का चयन हुआ है।

Gaya

Mar 31 2024, 19:23

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पदाधिकारियों के दिया निर्देश, 1 से 14 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सभी मतदाताओं को वोटर Information स्लिप कराएं उपलब्ध

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रत्येक मतदाता को वोटर Information स्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ERONET अन्तर्गत दिये गये ER प्रिंटिंग टूल के माध्यम से मतदान केन्द्रवार वोटर Information स्लिप का मुद्रण कर संबधित मतदान केन्द्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका में दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान की तिथि के पांच दिन पूर्व तक सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप उपलब्ध कराया जाना है। मतदाता सूचना पर्ची पर एक QR कोड होगा जो Booth App के माध्यम से संबंधित भाग के निर्वाचक को नाम खोजने/निर्वाचक विवरण का मिलान करने में मदद करता है। QR कोड का विवरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है। QR कोड में केवल VIS की अनुमोदित जानकारी, होगी जो VIS पर मुद्रित होती है।

वोटर Information स्लीप के वितरण के पश्चात तैयार किये गये ASD List नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उनके द्वारा मतदान हेतु तैयार किये जाने वाले थैला में रखवाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रथम चरण के लिए दिनांक 14.04.2024 तक हर हालत में सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वितरण करना सुनिश्चित की जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप सभी मतदाताओं तक हर हाल में बांटना सुनिश्चित करेंगे।

वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में संबंधित मतदाता के मतदान केंद्र संबंधित जानकारी, मतदाता की विवरणी, बूथ लोकेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहती है। वोटर Information स्लीप वितरण के क्रम में निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे

1. Voter Information Slip का वितरण बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर (Door-to-Door) किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में किसी स्थान पर केंद्रित होकर वितरण नहीं करना है। डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी वोटर्स तक 100% Voter Information Slip बंटवाने का सख्त निर्देश दिया है

2. Voter Information Slip मतदाता को अथवा उसके परिवार के किसी व्यस्क सदस्य को ही दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परिवार के सदस्य से परे व्यक्ति को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कराया जाएगा।

3. Voter Information Slip के शत-प्रतिशत वितरण की जिम्मेवारी संबंधित बी०एल०ओ० की होगी। इस कार्य को अभियान के तौर पर सम्पादित करना है। इस हेतु प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से दो अन्य कर्मी को मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी की सहायता के लिए प्रतिनियुक्त कर सकते हैं ताकि Voter Information Slip का ससमय वितरण हो सके।

4. बी०एल०ओ० द्वारा प्रतिदिन वितरण संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक प्रपत्र में 5:00 बजे अपराहन तक समर्पित करेंगे। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर समेकित प्रतिवेदन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में समेकित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय, गया को अपराह्न 6:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजेंगे।

5. Voter Information Slip वितरण का कार्य किसी भी परिस्थिति में प्रथम चरण के मतदान के लिए दिनांक-14.04.2024 तक किया जाना है। मतदान की तिथि 19.04.2024 है। सभी बी०एल०ओ० अपने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 5:00 बजे अपराह्न तक विहित प्रपत्र में वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन को समेकित कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अंतिम प्रतिवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर Voter Information Slip के वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।

6. Voter Information Slip वितरण के पश्चात् प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए ASD List संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित प्रपत्र में दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से सामग्री कोषांग, गया को उपलब्ध करा देंगे। नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त मतदान केन्द्रवार ASD List मतदान हेतु तैयार किये गये थैला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे

7. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से अवितरित Voter Information Slip प्राप्त कर उसे सील्ड कभर में अपने पास सुरक्षित रखेंगे। Voter Information Slip के वितरण की पुर्णतः जबाबदेही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आयोग के मापदंडो के अनुरूप Voter Information Slip वितरण कार्य का गहन अनुश्रवण एंव पर्यवेक्षण करते हुए जबाबदेही के साथ मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अन्दर वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त कार्य में अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की आवश्यक सहयोग करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, Voter Information Slip वितरण का कार्यक्रम तैयार ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

8. सभी सेक्टर पदाधिकारी Voter Information Slip का की गई वितरण का जाँच करेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग, के पत्र सं0-464/INST/VIS/2023/EPS दिनांक 08.06.2023 का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

9. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Voter Information Slip) कार्य हेतु मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) के साथ बैठक आयोजित कर निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थति में (Voter Information Slip) का Bulk में वितरण नहीं किया जायेगा तथा इस कार्य में लापरबाही बरतने वाले BLO के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उपरोक्त वर्णित सभी कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कार्य शिथिलता एवं चूक को काफी गंभीरता से लिया जायेगा।

गया से मनीष कुमार

Streetbuzznews

Mar 30 2024, 18:34

Dream Education Abroad Consultancy Unveils Top 10 Programs for Indian Students to Study in the UK, Highlighting Opportunities for National Devel

Chennai, India - Dream Education Abroad Consultancy, a trusted name in international education consultancy led by Dhivya Nandhini, presents a comprehensive list of the top 10 programs for Indian students to pursue in the UK. With a focus on academic excellence and career prospects, these programs offer Indian students the opportunity to acquire cutting-edge knowledge and skills that can contribute to India's development in various sectors.

As Indian students increasingly look towards the UK for higher education opportunities, Dream Education Abroad Consultancy recognizes the importance of guiding them towards programs that align with their interests, aspirations, and the needs of India's evolving economy.

Here are the top 10 programs for Indian students to consider studying in the UK, along with their potential contributions to India's development:

Mechanical Engineering:

Contribution to India: Indian students specializing in mechanical engineering can contribute to the country's manufacturing sector, infrastructure development, and technological innovation, driving economic growth and job creation.

Business Management Studies:

Contribution to India: Graduates in business management studies can bring back valuable insights and expertise to India's corporate sector, fostering entrepreneurship, organizational development, and strategic management practices.

Life Science:

Contribution to India: Indian students studying life sciences can contribute to advancements in healthcare, pharmaceuticals, and biotechnology, addressing public health challenges and driving innovation in medical research.

Medicine:

Contribution to India: Medical graduates can contribute to India's healthcare system by addressing the shortage of healthcare professionals, improving access to quality healthcare services, and conducting research on prevalent diseases.

Artificial Intelligence:

Contribution to India: Indian students specializing in artificial intelligence can contribute to technological innovation, automation, and digital transformation across various industries, enhancing India's competitiveness in the global market.

Digital Marketing:

Contribution to India: Graduates in digital marketing can contribute to India's digital economy by driving online marketing strategies, e-commerce growth, and digital entrepreneurship, fostering economic inclusion and job creation.

Computer Science:

Contribution to India: Computer science graduates can contribute to India's IT industry, software development, and technology startups, driving innovation, digital literacy, and technological solutions for societal challenges.

Law:

Contribution to India: Legal professionals can contribute to India's legal system, governance, and justice delivery mechanisms, promoting rule of law, social justice, and protection of human rights.

Psychology:

Contribution to India: Graduates in psychology can contribute to mental health awareness, counseling services, and psychological interventions, addressing mental health issues and promoting well-being in Indian society.

Data Analysis for Business Intelligence:

Contribution to India: Data analysis professionals can contribute to India's data-driven decision-making processes, business intelligence, and analytics-driven innovation, fostering economic growth and efficiency in various sectors.

"Dream Education Abroad Consultancy is dedicated to helping Indian students pursue their educational aspirations in the UK while also contributing to India's development," says Dhivya Nandhini, Founder and Director of Dream Education Abroad Consultancy. "By guiding students towards programs that align with their interests and India's needs, we aim to empower them to make meaningful contributions to the nation's progress."

For Indian students seeking to study in the UK and contribute to India's development, Dream Education Abroad Consultancy offers expert guidance, assistance with university selection, application support, and visa and immigration guidance.

For more information about Dream Education Abroad Consultancy and its services, please visit www.dreameac.com or contact style="background-color: transparent; color: rgb(0, 0, 0);">Contact Information: Dream Education Abroad Consultancy 

Email: style="background-color: transparent; color: rgb(0, 0, 0);"> Website: www.dreameac.com

sultanpur

Apr 26 2024, 04:29

*लम्बे समय बाद स्कूल भवन निर्माण में गबन का आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित,गिरी अधिकारी की गाज*
डेढ़ दशक पहले स्कूल भवन निर्माण के लिए आए बजट में प्रधानाध्यापक ने करीब आधी रकम हजम कर ली। तब से आज तक यह विद्यालय बन नहीं पाया। इसमें सबसे हैरतंगेज पहलू यह है कि 15 बरसों में यह गबन तो पकड़ा गया,रिकवरी हुई,रिकवरी की रकम फिर प्रधानाध्यापक ने निकाल ली।
किंतु इस दौरान न तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही उसका निलंबन हो सका। अब जाकर बीएसए ने उसे निलंबित किया है।
धनपतगंज ब्लाॅक के धर्मदासपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के निर्माण के लिए वर्ष 2008-09 में 5.65 लाख रुपये का बजट आया था। तत्कालीन प्रधानाध्यापक पवन कुमार गुप्ता ने यह सारी धनराशि तो निकाल ली, लेकिन काम केवल 2.90 लाख का ही करवाया। ऐसे में 2014 से इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। जांच में गबन साबित भी हो गया। किंतु प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिकवरी के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच विभागीय जांच से लेकर जिलाधिकारी तक जांच कराते रहे। बीएसए आते रहे और जाते रहे। किंतु किसी ने कार्रवाई नहीं की। न ही इस स्कूल का निर्माण ही कराया जा सका। क्योंकि धीरे-धीरे स्कूल की लागत बढ़ती जा रही थी।

इस बीच प्रधानाध्यापक के वेतन से गबन की रकम की रिकवरी भी करवाई गई। किंतु वह रकम भी प्रधानाध्यापक ने किसी तरह से निकलवा ली। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जो निलंबन आदेश 22 अप्रैल को किया है। उसमें इन लंबी कार्रवाई का तो जिक्र है। किंतु निलंबन या एफआईआर की केवल धमकी ही अफसर देते रहे। जिसका खामियाजा इस स्कूल के बच्चे भुगतते रहे हैं। बीएसए ने फिलहाल एकलखी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहे पवन कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय भदैयां से अटैच कर दिया है। साथ ही लेखाधिकारी समग्र शिक्षा और खंड शिक्षाधिकारी की टीम को जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने की आदेश दिए हैं।

आखिर किसका दबाव झेलते रहे अफसर
जिस तरह से 15 साल पहले यह गबन हुआ और 10 साल तक जांच और कागज ही दौड़ते रहे। इस दौरान आरोपी कठोर कार्रवाई से बचा रहा। उसके पीछे अफसरों पर भारी दबाव बताया जाता है। यह दबाव राजनीतिक बताया जा रहा है। बहरहाल अब मौजूदा बीएसए ने हिम्मत दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि यह बेहद पुराना प्रकरण है और भवन निर्माण की लागत बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए अब स्कूल का निर्माण पूरा कराने के लिए नए सिरे से मांग भेजी जाएगी, ताकि स्कूल अपने भवन में चल सके।

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

sultanpur

Apr 24 2024, 03:50

*नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें*
सुल्तानपुर,एआरटीओ कार्यालय से शहर के सैकड़ों नॉन कामर्शियल वाहन मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस भेज दिया गया है। इससे लोग परेशान हैं और वे आयोग की साइट खोलकर अधिग्रहण की गाइडलाइन पढ़ रहे हैं। 21 मई से 25 मई तक वाहनों के अधिग्रहण किए जाने से नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों के पास कहीं आने-जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
एआरटीओ कार्यालय से 4,100 नॉन काॅमर्शियल वाहन स्वामियों को लोकसभा चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें से कई ऐसे वाहन संचालक हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पास ड्राइवर भी नहीं हैं। वे अपने वाहन कहीं आने-जाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहन स्वामियों की नोटिस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का जुगाड़ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामियों को अपने वाहन 21 मई शाम चार बजे तक पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन को अपने खर्चे पर अच्छी हालत में रखेगा और अगर वाहन को कोई नुकसान पहुंचता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देगा। वाहनों के लिए तिरपाल जैसी व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी पड़ेगी।

ARTO एन कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में कई अधिकारी व कर्मचारियों को भी वाहनों के अधिग्रहण का नोटिस भेजा गया है। इसमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी होगी। ऐसे लोग अपना वाहन चुनाव ड्यूटी में साथ ले जा सकते हैं।

पोर्टल पर रिपोर्ट करनी होगी अपडेट
चुनाव में शराब, पैसा व सामानों के किसी व्यक्ति की ओर से वितरण किए जाने की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जांच में आदर्श आचार संहिता व चुनाव को प्रभावित करने का मामला मिलने पर टीम रिपोर्ट देगी। इस पर संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी। मंगलवार को विकास भवन में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल पर टीम को अपनी रिपोर्ट अपडेट करना होगा। इस मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल व कोषाधिकारी अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथों पर रखा जाएगा घड़ा, डस्टबिन
चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथों पर पेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र रखने के लिए डस्टबिन भी रखी जाएगी। आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी व्यवस्था 2,053 केंद्रों पर करने के लिए बीडीओ व पंचायतीराज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Apr 22 2024, 10:45

Madhavi Latha: హైదరాబాద్ బీజేపీ ఎంపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదు

*•శ్రీరామనవమి ఊరేగింపులో మసీదు వైపు బాణం వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంకేతమిచ్చిన బీజేపీ అభ్యర్థి*

*•ముస్లింల మనోభావాలు దెబ్బతీశారంటూ షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఫిర్యాదు*

*•బేగంబజార్‌ పోలీస్ స్టేషన్‌లో కేసు నమోదు*

మతపరమైన మనోభావాలను దెబ్బతీశారనే ఫిర్యాదుపై హైదరాబాద్ లోక్‌సభ బీజేపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదయింది. సిటీలోని ఫస్ట్ లాన్సర్ ప్రాంతానికి చెందిన షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఇచ్చిన ఫిర్యాదు మేరకు బేగంబజార్ పోలీస్ స్టేషన్‌లో ఈ కేసు నమోదయింది. ఏప్రిల్ 17న శ్రీరామనవమి శోభాయాత్రలో పాల్గొన్న మాధవి.. సిద్ది అంబర్ బజార్ సర్కిల్ వద్ద ఉన్న మసీదు వైపు బాణం గురిపెట్టి వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంజ్ఞ చేశారని ఇమ్రాన్ తన ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నాడు.

ఆమె బాధ్యతారహిత చర్యకు పాల్పడ్డారని, ముస్లిం సమాజం మనోభావాలను దెబ్బతీశారని ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నారు. బీజేపీ అభ్యర్థిగా మాధవీ లతను ప్రకటించిన నాటి నుంచి ఆమె ముస్లిం సమాజంపై కించపరిచే వ్యాఖ్యలు చేస్తూనే ఉన్నారని ఆరోపించారు. దీంతో ఐపీసీలోని 295-ఏ (మతం లేదా మత విశ్వాసాలను అవమానించడం), ప్రజాప్రాతినిధ్య చట్టంలోని 125 ( ఉద్దేశపూర్వకంగా మతవిశ్వాసాలను రెచ్చగొట్టడం), హానికరమైన చర్యలకు పాల్పడటం వంటి సెక్షన్ల కింద పోలీసులు ఎఫ్ఐఆర్ దాఖలు చేశారు.

కాగా మసీదు వైపు బాణం వేస్తున్నట్టుగా మాధవీ లత ఇచ్చిన ఊహాజనిత సంజ్ఞకు సంబంధించిన వీడియో సోషల్ మీడియాలో వైరల్‌గా మారిన విషయం తెలిసిందే. ఈ ఘటనపై ఎన్నికల సంఘం మౌనంగా ఉందంటూ ఏఐఎంఐఎం అధినేత, హైదరాబాద్ ఎంపీ అసదుద్దీన్ ఒవైసీ తప్పుబట్టారు. ఈ విమర్శలపై మాధవీ లత స్పందిస్తూ.. వీడియో అసంపూర్తిగా ఉందన్నారు. వీడియో కారణంగా ఎవరి మనోభావాలైనా దెబ్బతిని ఉంటే క్షమాపణలు కోరుతున్నానని కూడా ఆమె అన్నారు. సోషల్ మీడియా హ్యాండిల్ ఎక్స్‌లో కూడా ప్రతిపక్షాలపై దాడి చేశారు. ప్రత్యర్థి పార్టీల పరువు తీయవద్దని, వర్గాల మధ్య విద్వేషాలు రెచ్చగొట్టవద్దని మాధవి లత ఘాటుగా వ్యాఖ్యానించారు.

*హైదరాబాద్‌లో మే 13న పోలింగ్*

దేశంలో లోక్‌సభ ఎన్నికలు ప్రారంభమయ్యాయి, ఏప్రిల్ 19న 21 రాష్ట్రాల్లోని 102 స్థానాలకు పోలింగ్ జరిగింది. అయితే మే 13న హైదరాబాద్‌లో ఓటింగ్ జరగాల్సి ఉంది. 2004 నుండి అసదుద్దీన్ ఒవైసీ మరియు 1989 నుండి అతని తండ్రి సుల్తాన్ సలావుద్దీన్ ఒవైసీ హైదరాబాద్ స్థానం నుండి మాధవి లత పార్టీ అభ్యర్థిగా ఉన్నారు.

sultanpur

Apr 15 2024, 05:50

*शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन में रखीं नई जांच मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। महीनों से एमसीएच विंग के पैथाेलॉजी में रखी विशेष जांच मशीनों में साॅफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को हार्मोनल,थायराइड,प्रोस्टेट व डायबिटीज की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
नई मशीनों से कई प्रकार की हार्मोनल समेत अन्य जांच शुरू होनी थीं। इसमें हार्मोनल की एफएसएच व एलएफ,थायराइड फंग्सनल ट्रेसर जांच पीएसएस,खून की सीए-125, बी-12,थायराइड व प्रोस्टेट जांच शामिल हैं। पैथाेलॉजी में महीनों पहले आईं मशीनें शुरू नहीं हो सकी हैं।

मेडिकल कॉलेज में अभी सीबीसी, एलएफटी,केएफटी,लिपिड प्रोफाइल व आरबीएस जांच हो रही हैं। जबकि सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को दूबेपुर स्थित ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता है। वहीं विशेष जांच के मरीजों को बाहर जाकर जांच करानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आईं चौरेबाजार की रानी ने बताया कि उन्हें सीए-125 खून की जांच बाहर जाकर करानी पड़ी है। ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन

India

Apr 10 2024, 15:36

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, इस बार कट गए इन सांसदों के टिकट

#bjpreleasesits10thlistofcandidatesforloksabhaelections 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उनमें यूपी के सात हैं। बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से और एक चंडीगढ़ से हैं। वहीं बीजेपी की इस सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार दिया है। पहले इस सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है।पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी।टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद बीजेपी ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। 

डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह पर खेला दांव

सूची में सात उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है।

प्रयागराज की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदला

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। सोनकर यहां से मौजूदा सांसद हैं। इसके अलावा मछलीशहर से मौजूदा सांसद बीपी सरोज को उतारा गया है। वहीं, गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

किरण खेर का टिकट कटा

वहीं, चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट कट गया है। पार्टी ने चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को मौका दिया है।

sultanpur

Apr 10 2024, 02:32

*दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण*
यूपी सुल्तानपुर में नई दिल्ली से आई तीन सदस्यीय NRHM टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां टीम ने पोषण पुनर्वास केंद्र व महिला अस्पताल की ओपीडी,एसएनसीयू व लेबर रूम का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में तीन घंटे तक निरीक्षण करने के बाद वे देर शाम टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई।
मेडिकल कॉलेज आने से पहले NRHM टीम ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के PHC व CHC का निरीक्षण किया। यहां महिलाओं के टीकाकरण व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। करीब डेढ़ बजे NRHM टीम मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल पहुंची। जहां पर ओपीडी का निरीक्षण किया। मीडिया के सवालों पर एनआरएचएम टीम ने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज से बाहर चली गई। तीन बजे टीम दोबारा मेडिकल कॉलेज पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) पहुंची। यहां मौजूद स्टॉफ से बच्चों के लक्ष्य व डाइट के बारे में जानकारी ली। 

sultanpur

Apr 01 2024, 07:41

*पीएमश्री विद्यालय के रूप में जिले के 14 स्कूलों का हुआ चयन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 14 स्कूलों का चयन पीएमश्री विद्यालय के रूप में हुआ है। शासन ने दूसरे चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालय की सूची पहले ही जारी की है। योजना में चयनित कुल 14 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा।
पीएमश्री योजना में चयनित स्कूलों में दो प्राथमिक विद्यालय, 10 कंपोजिट विद्यालय व दो राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल हैं। शहर के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज व भदैंया के समाजवादी अभिनव विद्यालय पीएमश्री योजना में चयनित हुए हैं। वहीं लंभुआ व दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, जयसिंहपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय माधवपुर, दोस्तपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय धनऊपुर, कादीपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर वैश्य, करौंदीकला ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर काला, अखंडनगर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हरथुआ भाभनपुर, कूरेभार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय इरैल, बल्दीराय ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय गऊहनिया, कुड़वार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हाजीपट्टी, धनपतगंज का कंपोजिट विद्यालय बरासिन व मोतिगरपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय ढेमा का चयन पीएमश्री योजना में हुआ है, जबकि केश कुमारी जीजीआईसी का चयन पहले ही पीएम श्री याेजना के तहत हो चुका है।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री के तहत 12 स्कूलों का चयन हुआ है।

Gaya

Mar 31 2024, 19:23

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पदाधिकारियों के दिया निर्देश, 1 से 14 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सभी मतदाताओं को वोटर Information स्लिप कराएं उपलब्ध

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रत्येक मतदाता को वोटर Information स्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ERONET अन्तर्गत दिये गये ER प्रिंटिंग टूल के माध्यम से मतदान केन्द्रवार वोटर Information स्लिप का मुद्रण कर संबधित मतदान केन्द्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका में दिये गये निर्देश के आलोक में मतदान की तिथि के पांच दिन पूर्व तक सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप उपलब्ध कराया जाना है। मतदाता सूचना पर्ची पर एक QR कोड होगा जो Booth App के माध्यम से संबंधित भाग के निर्वाचक को नाम खोजने/निर्वाचक विवरण का मिलान करने में मदद करता है। QR कोड का विवरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है। QR कोड में केवल VIS की अनुमोदित जानकारी, होगी जो VIS पर मुद्रित होती है।

वोटर Information स्लीप के वितरण के पश्चात तैयार किये गये ASD List नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उनके द्वारा मतदान हेतु तैयार किये जाने वाले थैला में रखवाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रथम चरण के लिए दिनांक 14.04.2024 तक हर हालत में सभी मतदाता को वोटर Information स्लीप मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वितरण करना सुनिश्चित की जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप सभी मतदाताओं तक हर हाल में बांटना सुनिश्चित करेंगे।

वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में संबंधित मतदाता के मतदान केंद्र संबंधित जानकारी, मतदाता की विवरणी, बूथ लोकेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहती है। वोटर Information स्लीप वितरण के क्रम में निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे

1. Voter Information Slip का वितरण बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर (Door-to-Door) किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में किसी स्थान पर केंद्रित होकर वितरण नहीं करना है। डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी वोटर्स तक 100% Voter Information Slip बंटवाने का सख्त निर्देश दिया है

2. Voter Information Slip मतदाता को अथवा उसके परिवार के किसी व्यस्क सदस्य को ही दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परिवार के सदस्य से परे व्यक्ति को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कराया जाएगा।

3. Voter Information Slip के शत-प्रतिशत वितरण की जिम्मेवारी संबंधित बी०एल०ओ० की होगी। इस कार्य को अभियान के तौर पर सम्पादित करना है। इस हेतु प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से दो अन्य कर्मी को मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी की सहायता के लिए प्रतिनियुक्त कर सकते हैं ताकि Voter Information Slip का ससमय वितरण हो सके।

4. बी०एल०ओ० द्वारा प्रतिदिन वितरण संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक प्रपत्र में 5:00 बजे अपराहन तक समर्पित करेंगे। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर समेकित प्रतिवेदन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में समेकित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय, गया को अपराह्न 6:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजेंगे।

5. Voter Information Slip वितरण का कार्य किसी भी परिस्थिति में प्रथम चरण के मतदान के लिए दिनांक-14.04.2024 तक किया जाना है। मतदान की तिथि 19.04.2024 है। सभी बी०एल०ओ० अपने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 5:00 बजे अपराह्न तक विहित प्रपत्र में वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन को समेकित कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अंतिम प्रतिवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर Voter Information Slip के वितरण संबंधी अंतिम प्रतिवेदन दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।

6. Voter Information Slip वितरण के पश्चात् प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए ASD List संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित प्रपत्र में दिनांक 14.04.2024 तक निश्चित रूप से सामग्री कोषांग, गया को उपलब्ध करा देंगे। नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त मतदान केन्द्रवार ASD List मतदान हेतु तैयार किये गये थैला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे

7. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी से अवितरित Voter Information Slip प्राप्त कर उसे सील्ड कभर में अपने पास सुरक्षित रखेंगे। Voter Information Slip के वितरण की पुर्णतः जबाबदेही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आयोग के मापदंडो के अनुरूप Voter Information Slip वितरण कार्य का गहन अनुश्रवण एंव पर्यवेक्षण करते हुए जबाबदेही के साथ मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अन्दर वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त कार्य में अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की आवश्यक सहयोग करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, Voter Information Slip वितरण का कार्यक्रम तैयार ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।

8. सभी सेक्टर पदाधिकारी Voter Information Slip का की गई वितरण का जाँच करेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग, के पत्र सं0-464/INST/VIS/2023/EPS दिनांक 08.06.2023 का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

9. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Voter Information Slip) कार्य हेतु मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) के साथ बैठक आयोजित कर निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थति में (Voter Information Slip) का Bulk में वितरण नहीं किया जायेगा तथा इस कार्य में लापरबाही बरतने वाले BLO के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उपरोक्त वर्णित सभी कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कार्य शिथिलता एवं चूक को काफी गंभीरता से लिया जायेगा।

गया से मनीष कुमार

Streetbuzznews

Mar 30 2024, 18:34

Dream Education Abroad Consultancy Unveils Top 10 Programs for Indian Students to Study in the UK, Highlighting Opportunities for National Devel

Chennai, India - Dream Education Abroad Consultancy, a trusted name in international education consultancy led by Dhivya Nandhini, presents a comprehensive list of the top 10 programs for Indian students to pursue in the UK. With a focus on academic excellence and career prospects, these programs offer Indian students the opportunity to acquire cutting-edge knowledge and skills that can contribute to India's development in various sectors.

As Indian students increasingly look towards the UK for higher education opportunities, Dream Education Abroad Consultancy recognizes the importance of guiding them towards programs that align with their interests, aspirations, and the needs of India's evolving economy.

Here are the top 10 programs for Indian students to consider studying in the UK, along with their potential contributions to India's development:

Mechanical Engineering:

Contribution to India: Indian students specializing in mechanical engineering can contribute to the country's manufacturing sector, infrastructure development, and technological innovation, driving economic growth and job creation.

Business Management Studies:

Contribution to India: Graduates in business management studies can bring back valuable insights and expertise to India's corporate sector, fostering entrepreneurship, organizational development, and strategic management practices.

Life Science:

Contribution to India: Indian students studying life sciences can contribute to advancements in healthcare, pharmaceuticals, and biotechnology, addressing public health challenges and driving innovation in medical research.

Medicine:

Contribution to India: Medical graduates can contribute to India's healthcare system by addressing the shortage of healthcare professionals, improving access to quality healthcare services, and conducting research on prevalent diseases.

Artificial Intelligence:

Contribution to India: Indian students specializing in artificial intelligence can contribute to technological innovation, automation, and digital transformation across various industries, enhancing India's competitiveness in the global market.

Digital Marketing:

Contribution to India: Graduates in digital marketing can contribute to India's digital economy by driving online marketing strategies, e-commerce growth, and digital entrepreneurship, fostering economic inclusion and job creation.

Computer Science:

Contribution to India: Computer science graduates can contribute to India's IT industry, software development, and technology startups, driving innovation, digital literacy, and technological solutions for societal challenges.

Law:

Contribution to India: Legal professionals can contribute to India's legal system, governance, and justice delivery mechanisms, promoting rule of law, social justice, and protection of human rights.

Psychology:

Contribution to India: Graduates in psychology can contribute to mental health awareness, counseling services, and psychological interventions, addressing mental health issues and promoting well-being in Indian society.

Data Analysis for Business Intelligence:

Contribution to India: Data analysis professionals can contribute to India's data-driven decision-making processes, business intelligence, and analytics-driven innovation, fostering economic growth and efficiency in various sectors.

"Dream Education Abroad Consultancy is dedicated to helping Indian students pursue their educational aspirations in the UK while also contributing to India's development," says Dhivya Nandhini, Founder and Director of Dream Education Abroad Consultancy. "By guiding students towards programs that align with their interests and India's needs, we aim to empower them to make meaningful contributions to the nation's progress."

For Indian students seeking to study in the UK and contribute to India's development, Dream Education Abroad Consultancy offers expert guidance, assistance with university selection, application support, and visa and immigration guidance.

For more information about Dream Education Abroad Consultancy and its services, please visit www.dreameac.com or contact style="background-color: transparent; color: rgb(0, 0, 0);">Contact Information: Dream Education Abroad Consultancy 

Email: style="background-color: transparent; color: rgb(0, 0, 0);"> Website: www.dreameac.com